KAIMUR: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैमूर के रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर हमला बोला. योगी ने कहा कि विकास का पैसा डकारने वाले लोगों से बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. ये लोग बिहार का विकास का पैसा परिवार पर खर्च करते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद की ओर धकेलने वाले ऐसे नेताओं से सावधान रहने की जरूरत है. ऐसी सरकार बिहार की जनता को स्वीकार नहीं होनी चाहिए. एनडीए की सरकार ने बिहार में बदलाव लाया है. एक बार फिर से एनडीए के उम्मीदवारों के जिताए. योगी ने कहा कि आप अपने परिजन और रिश्तेदारों के बीच यह संदेश पहुंचाए की नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. आप अपने अपील के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल करें. चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें.
सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद अगर कांग्रेस पार्टी बिहार और यूपी के किसानों पर ध्यान दिया होता तो बिहार और यूपी में इतनी क्षमता है कि पूरी दुनिया का पेट भर सकते थे. इस क्षेत्र में प्रोत्साहन की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन पीएम मोदी की सरकार किसानों को लेकर कई योजना चला रही है. योगी ने कहा कि आरजेडी की सरकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी थी कि युवा अपनी पहचान तक बिहार के बाहर नहीं बता पाते थे. ऐसी नौबत दोबारा बिहार में नहीं आने दे.