1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 13 Jan 2026 10:07:53 PM IST
पुलिस की कार्रवाई - फ़ोटो social media
KATIHAR: कटिहार जिले के कदवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बताया जाता है कि सोमवार को दिन के करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के कचौड़ा पूल के पास एक झोपड़ी में इकट्ठा होकर बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने का योजना बना रहा था। सूचना मिलते हीं सहायक अवर निरीक्षक मुकेश कुमार दलबल के साथ कचौड़ा पूल के पास पहुंचे तो पुलिस वाहन को सभी इधर-उधर भागने लगा।
लेकिन एक व्यक्ति वहीं झोपड़ी में घुसकर अपने कमर के हथियार निकाल कर चौकी में रखे पुआल में छिपा दिया, तभी पुलिस ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया। तभी वहां से भाग रहे बाकी अपराधी को भी पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। अपराध की घटना को अंजाम देने का योजना बना रहे अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, एक चाकू, दो मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल बरामद किया गया है।
अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनाने वालों में परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मो० एहसान के 19 वर्षीय पुत्र मो० फुरकान, परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी रतन शर्मा के 20 वर्षीय पुत्र करण कुमार, परभेली पंचायत के वार्ड संख्या 3 रानिकोला ग्राम निवासी अशोक मंडल के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार, गेठौरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व० माजिद अली के 46 वर्षीय पुत्र अनारूल हक एवं चौनी ग्राम निवासी मो० सत्तर के 24 वर्षीय पुत्र मो० मुंतसिर शामिल हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।