Bihar budget session: इस दिन से शुरू होगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, जानिए.. कितने दिनों तक चलेगा?

Bihar budget session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा. यह नई सरकार का पहला बजट सत्र होगा.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 13 Jan 2026 03:50:09 PM IST

Bihar budget session

- फ़ोटो File

Bihar budget session: बिहार विधानसभा के आगामी बजट सत्र को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस बार विधानसभा का बजट सत्र फरवरी महीने में ही शुरू होकर फरवरी में ही समाप्त हो जाएगा। 


बताया जा रहा है कि बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से होगी और यह 27 फरवरी तक चलेगा। इस तरह बिहार विधानसभा का बजट सत्र करीब 19 दिनों का होगा। खास बात यह है कि आमतौर पर बजट सत्र मार्च तक चलता रहा है, लेकिन इस बार इसे फरवरी में ही समाप्त किया जाएगा।


बिहार चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद एनडीए सरकार वित्तीय वर्ष 2026-27 का बजट सदन में पेश करेगी। बजट सत्र के दौरान राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास योजनाओं, नई घोषणाओं और पुरानी योजनाओं की समीक्षा पर विस्तृत चर्चा होगी। 


हालांकि यह बजट सत्र अपेक्षाकृत छोटा होगा, लेकिन सरकार की ओर से कई अहम विधेयक और प्रस्ताव सदन में पेश किए जा सकते हैं। यह बजट सत्र इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि बिहार में नई सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा।