1st Bihar Published by: Ranjan Kumar Updated Tue, 13 Jan 2026 01:27:28 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: रोहतास के तिलौथू में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरपा की एक शिक्षिका ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। वह बीपीएससी से चयनित शिक्षिका थी। फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
पुलिस ने 29 वर्षीय सविता कुमारी के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। मृतक शिक्षिका के पति विवेक कुमार भी डेहरी के एक विद्यालय में शिक्षक हैं। पुलिस ने विवेक कुमार को पूछताछ के लिए अपने पास बिठाया है। खुदकुशी के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुए हैं।
बताया जाता है कि मृतक शिक्षिका का मायका कैमूर जिला के भभुआ था, 2 साल पहले ही उसकी शादी कैमूर के ही चांद थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक विवेक कुमार से हुई थी। सविता हल ही में पूर्णिया से स्थानांतरित होकर तिलौथू के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केरपा में आई थी।
पुलिस को सुबह सूचना मिली कि शिक्षिका सविता तिलौथू में स्थित अपने एक किराए के मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। उधर, मृतक के कई परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।