शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी चार सूत्री मांगें

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन, सरकार के सामने रखी चार सूत्री मांगें

NALANDA : निजी विद्यालयों को खोले जाने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर भारतीय स्वतंत्र शिक्षण संघ के बैनर तले निजी विद्यालय के व्यवस्थापक, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने चेहरे पर काली पट्टी लगाकर भूखे-प्यासे रहकर काला दिवस के रूप में विरोध प्रदर्शन किया. 


शिक्षकों ने आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाया. संघ के अध्यक्ष भारत मानस ने बताया कि हमारी 4 सूत्री मांगों में सभी निजी विद्यालयों के क्षति पूर्ति हेतु दो-दो लाख रुपये प्रदान करने, निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कम-से-कम कोरोना काल में प्रति कर्मचारी 25,000 प्रदान करने एवं कोरोना से बचाव हेतु मार्गदर्शन देते हुए निजी विद्यालयों को यथाशीघ्र खुलवाने का है. 


उन्होंने सभी निजी विद्यालयों के संचालक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए पूरी शक्ति के साथ संघर्ष करें एवं समाज, राज्य व देश को शिक्षित व समृद्ध बनाने में अपने महत्व को धूमिल होने से बचाएं.