Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 10 Oct 2023 02:43:37 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जबसे लोगों के हाथों में स्मार्ट फोन आया है सेल्फी लेना और रिल्स बनाने का फैशन सा हो गया है। लोग जहां जाते हैं वही मोबाइल चमकाने लगते हैं और तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लेते है फिर तुरंत उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उनके वीडियो को देखे और लाइक, शेयर करें। लेकिन कभी-कभी तो जान जोखिम में डालकर भी कुछ लोग रिल्स और सेल्फी बनाते है और इसी चक्कर में वे हादसे के शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला नालंदा के हिरण्य पर्वत पर देखने को मिला।
नालंदा के हिरण्य पर्वत पर चढ़कर एक छात्रा सेल्फी ले रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वो 60 फीट नीचे खाई में गिर गई। लड़की के पहाड़ से गिरता देख वहां मौजूद सैलानियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद लड़की का रेस्क्यू किया और उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एडमिट कराया। 60 फीट ऊंचाई से गिरने पर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी। बिहारशरीफ सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है।
15 वर्षीया छात्रा रहुई की रहने वाली है जो लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसापुर में रेंट पर रहती है। वही रहकर वो पढ़ाई करती है। वह घूमने के लिए हिरण्य पर्व पर गई थी इस दौरान वह सेल्पी ले रही थी और रिल्स बना रही थी। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पहाड़ से नीचे गिर गयी। पहाड़ से लड़की को नीचे गिरने की घटना से वहां मौजूद सैलानियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से झाड़ी में फंसे लड़की को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसके बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। वही घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेल्फी लेने के दौरान यह हादसा हुआ है जबकि पुलिस ने बताया कि छात्रा के परिजनों का कुछ और ही कहना है।
परिजनों के डांट फटकार से वह नाराज चल रही थी शायद यही कारण होगा कि वो आत्महत्या करने के उद्धेश्य से पहाड़ से कूद गयी होगी। छात्रा पहाड़ से सेल्फी लेने के दौरान गिरी या फिर उसने आत्महत्या की कोशिश की इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। घटना के सही कारणों का पता तब ही चल पाएगा जब छात्रा होश में आएगी। फिलहाल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। जिसके बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।