स्कॉर्पियो में तेजस्वी की फोटो वाला झंडा लगा नीतीश के होम डिस्टिक में हो रहा अवैध कारोबार, पुलिस के भी उड़े होश

स्कॉर्पियो में तेजस्वी की फोटो वाला झंडा लगा नीतीश के होम डिस्टिक में हो रहा अवैध कारोबार, पुलिस के भी उड़े होश

NALANDA : बिहार में राजद और जदयू की गठजोड़ की सरकार है। इस सरकार के तरफ से यह लगातार दावे किए जाते हैं कि राज्य में सुसाशन की सरकार है। लेकिन, इसके बाबजूद आज राज्य के अंदर कानून व्यवस्था की क्या हाल है वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामने आया है। जहां नीतीश के जिले में गाड़ी पर तेजस्वी का झंडा लगाकर हथियार का कारोबार किया जा रहा था। 


दरअसल, नालंदा में पुलिस ने 5 बदमाशों हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश एक काले रंग के स्कॉर्पियो से जा रहे थे जिस पर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी का झंडा लगा रखा है। झंडे पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर भी है। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने साहस करके गाड़ी को रोक और अंदर की तस्वीर देखी तो ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी दंग रह गए। 


बताया जा रहा है कि, यह मामला नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र का है। जहां 23 दिसंबर की रात को जिले के रहुई  रेलवे हाल्ट के पास रैंडम तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान काले रंग की एक स्कॉर्पियो कार आई। जिसमें आरजेडी का झंडा देख पहले तो पुलिस वाले सहम गए। लेकिन,  हिम्मत कर रोका तो ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा। इस पर पुलिस को आशंका हो गई और खदेड़ कर पकड़ लिया। उसके बाद तलाशी में हथियारों का जखीरा देख पुलिसकर्मी के होश उड़ गए।


उधर, पुलिस ने गाड़ी में सवार सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान  माधोपुर बख्तियारपुर निवासी रौशन कुमार, भटन्ना निवासी अजीत सिंह, चंदा निवासी नरेश यादव, चंदा निवासी विवेक यादव और कांधुपीपर निवासी रवि कुमार के रूप में हुई है। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने  तीन कट्टा और दस जिंदा कारतूस के साथ दो खोखा भी बरामद किया है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि शनिवार की रात में ही इन बदमाशों की सूचना मिली थी लेकिन सटीक सूचना नहीं थी। सूचना के बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।