1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Oct 2020 10:14:09 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: चुनावी सभा के दौरान मंच के पास ही खाने की व्यवस्था की गई थी. इस दौरान नेताओं का भाषण छोड़ लोग खाना पर टूट पड़े. बोले कि नेताओं के भाषण से जरूरी खाना है. इसलिए पहले भोजन पर ध्यान दिया जाए. यह सभा समस्तीपुर के मोहनपुर में थी.
मारपीट की आ गई नौबत
खाना का प्लेट लेकर कई लोग आप में ही भीड़ गए. सभी लोग चाहते थे कि उनके साथ में पहले प्लेट आ जाए. प्लेट लेने के लिए धक्का-मुक्की जमकर हुई. प्लेट लेने के बाद लोग खाना के स्टाल पर पहुंचे. वहां भी जमकर धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाया गया.
एनडीए की थी सभा
बताया जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से विधानसभा से नामांकन पर्चा भरा था. इसे बाद मोहनपुर में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था. इस सभा को नित्यानंद राय समेत कई नेता संबोधित किए. लेकिन इस बीच चुनावी सभा में जुटे लोग नेताओं का भाषण से अधिक भोजन पर ध्यान था.