बीच सड़क पर भिड़ गए बिहार पुलिस के दो जवान, दोनों में जमकर हुई धक्कामुक्की, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन; देखिए.. वीडियो

बीच सड़क पर भिड़ गए बिहार पुलिस के दो जवान, दोनों में जमकर हुई धक्कामुक्की, SP ने ले लिया बड़ा एक्शन; देखिए.. वीडियो

NALANDA: यूं तो बिहार पुलिस किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे नेताओं के पीछे छाता लेकर घूमने की बात हो या थाने से शराब की तस्करी करने की, हर मामले में बिहार की पुलिस अव्वल है। ताजा तस्वीर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से आई है, जहां दो जवानों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई है। बीच सड़क पर पुलिस जवानों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


दरअसल, नालंदा में सोसल मीडिया पर दो पुलिस जवानों के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रहुई थाना क्षेत्र के सोहसराय रेलवे हॉल्ट के पास का है, जहां डायल 112 की गाड़ी पर तैनात दो सिपाही आपस में भिड़ गए और एक दूसरे के साथ मारपीट और धक्कामुक्की की।


इस नजारे को देख सड़क से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई और राहगिरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इसी दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो तेज से वायरल हो रहा है हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।


वायरल वीडियो पर नालंदा के एसपी ने संज्ञान लिया और फिलहाल दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है। नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने कहा है कि सोशल मीडिया पर दो पुलिस कर्मी के बीच विवाद का वीडियो वायरल हुआ था उसके आधार पर दोनों को लाइन हाजिर कर जांच कराया जा रहा है।