PATNA : कंकड़बाग थाने में तैनात सिपाही राहुल पासवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा हिलसा थाना अंतर्गत एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर गुलनी गांव के पास हुई है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम गैस टैंक लॉरी ने सिपाही राहुल पासवान के बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पटना ले जाया जाने लगा लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
राहुल मूल रूप से जहानाबाद जिला के ककड़िया गांव गांव के रहने वाले थे. रक्षाबंधन के दिन राखी बनवाने के लिए वे गांव गए थे, जहां से ड्यूटी पर लौटने के दौरान यह हादसा हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि राहुल राखी बनवाने गांव आए थे और रक्षाबंधन के दिन उनकी पत्नी भी अपने मायके गई थी. राहुल राखी बंधवाने के बाद पत्नी से मिलने अपने ससुराल चले गए. इसके बाद बाइक पर सवार होकर पटना के लिए निकल गए इसी दौरान सामने से आ रही गैस टैंकर ने बाइक में टक्कर मार दी और राहुल की मौत हो गई.