नालंदा : सड़क हादसे में 1 प्रवासी मजदूर की मौत, 2 घायल, श्रमिक स्पेशल ट्रेने से लौटे थे सभी

नालंदा : सड़क हादसे में 1 प्रवासी मजदूर की मौत,  2 घायल, श्रमिक स्पेशल ट्रेने से लौटे थे सभी

NALANDA :नालंदा में तेज रफ्तार का कहर जारी है. आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में असमय लोगों की जानें जा रही है. ताजा मामला जभागनविगहा ओपी के फोर लेन की है, जहां ऑटो और मैजिक गाड़ी की टक्कर में ऑटो सवार एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए.

 घायल मजदूर ने बताया वे महारष्ट्र से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पटना पहुचे थे. वहां से नवादा जाने के लिए 18 सौ रुपये में ऑटो रिजर्व कर  तीनों भाई एक साथ नवादा जा रहे थे. इसी दौरान भागनबिगहा के पास तेज रफ्तार से आ रही मैजिक गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.  जिसमें बड़े भाई मो. शेख राजू की मौत हो गई.

 घटना के बाद ऑटो का चालक फरार हो गया. इसके बाद कोई मदद के लिए नहीं पहुंचा तो जोगाड़ गाड़ी से ही घायल दोनों भाई बड़े भाई को लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे. यहां न तो स्टेचर दिया गया और न ही जुगाड़ गाड़ी से शव को उतारने के लिए कोई तैयार हुआ. दोनों घायलों ने ही अपने बड़े भाई को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.  मृतक नवादा जिला बाघी बगडीहा गांव का रहने वाला है .