NALANDA: इस वक्त की बड़ी ख़बर नालंदा से आ रही है, जहां आरजेडी के पूर्व विधान पार्षद के घर हमला हुआ है. पूर्व विधान पार्षद खुर्शीद मोहसिन के घर बदमाशों ने हमला किया है.
बेखौफ बदमाशों ने बीती रात पूर्व विधान पार्षद खुर्शीद मोहसिन के घर हमला बोलकर घर के दरवाजे पर ईंट पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया. 4 की संख्या में आए बदमाशों ने दरवाजा खोलने के लिए कहा जब घर की रखवाली कर रहे लोगों ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया तो अपराधियों ने ईंट पत्थर मारकर दरवाजा तोड़ दिया.
घटना बिहार थाना इलाके के कल्याणपुर मोहल्ले की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद से घर की रखवाली कर रहे लोगों में दहशत का माहौल है. आपको बता दें कि राजद के पूर्व विधान पार्षद खुर्शीद मोहसिन का देहांत विधान पार्षद बनने के कुछ ही महीने बाद देहांत हो गया था. जिसके बाद पूरा परिवार पटना में रहता है. वहीं घर की रखवाली करने के लिए कुछ लोग वहां रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने उनके घर पर हमला बोला.