रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल, कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए लगाये नारे

रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया बवाल, कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए लगाये नारे

NALANDA : वर्षों से रास्ते की मांग करते-करते थक चुके चंडी के गोपी बिगहा रविदास टोला के लोगों का सब्र जवाब दे गया है. नाराज लोग बिहारशरीफ पहुंचे और कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया और करीब एक घंटे तक कलेक्ट्रेट को घेरे रखा. बाद में डीएम द्वारा आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौटे.


ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 74 वर्षों के बाद भी सरकार हमलोगों के लिया रास्ता की समुचित व्यवस्था नहीं कर सकी है. जिस रास्ते से लोग वर्षों से आवागमन कर रहे थे, उस रास्ते को असामाजिक तत्वों ने बंद कर दिया है. इसके कारण अब लोगों को गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है. हद तो यह है कि एक साइकिल तक नहीं ला सकते हैं.  काफी परेशानी में ग्रामीणों का जीवन कट रहा है. उनलोगों ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का समाधान किया जाए. 


उनलोगों ने बताया कि रास्ता नहीं रहने के कारण अगर कोई बीमार हो जाए तो उन्हें अस्पताल पहुंचाना मुश्किल हो जाता है इसलिए प्रशासन रविदास टोला के लोगों की आवाजाही के लिए रास्ता बनाये. सात निश्चय योजना के तहत या किसी भी मद से हर घर नल जल व पक्की गली नली बनायी जाए.