PATNA : राजधानी पटना और इसके आसपास के लोगों को कोरोना संकट के इस काल में अब दिल्ली जाने के लिए फजीहत नहीं झेलनी होगी. कोरोना संक्रमण के कारण सात माह से बंद चल रही स्लीपर और सिटिंग बसों का परिचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम शुरू करने जा रहा है.
मंगलवार से दो एसी बसें कौशांबी बस स्टैंड के लिए शुरू हो जाएगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने बसों के परिचालन की अनुमति दे दी है. एयर सस्पेंशनयुक्त स्लीपर बस में एंटरटेनमेंट के लिए 70 मूवी उपलब्ध है.
त्योहार के इस मौसम में बसें शुरू हो जाने से इच्छुक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. ट्रेन में वेटिंग टिकट और फ्लाइट्स में ज्यादा किराया देने से छुटकारा मिल जाएगा. स्लीपर बसों का किराया 18 सौ रुपये और सिटिंग बसों का किराया 1650 रुपये है. गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस स्टैंड से हर दिन बसें दोपहर 1 बजे और शाम में चार बजे खुलती हैै. यह बस दिल्ली 19 घंटे में पहुंचाती है.