पप्पू यादव के उम्मीदवार को पुलिस ने पकड़ा, थाने में गाड़ी जब्त

पप्पू यादव के उम्मीदवार को पुलिस ने पकड़ा, थाने में गाड़ी जब्त

NALANDA :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में नालंदा पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के एक उम्मीदवार को पकड़ लिया और उनकी गाड़ी जब्त कर ली. 


मामला नालंदा जिले का है. जहां पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार संजय सिंह को पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि जाप उम्मीदवार संजय सिंह 3 गाड़ियों में हॉर्न व झंडा बांधकर समर्थकों से मिलने के लिए निकले थे. इस दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में उन्हें पकड़ कर थाने ले जाया गया.


पप्पू यादव के उम्मीदवार संजय सिंह और उनके समर्थकों को लगभग 2 घंटे तक बैठाया गया. उसके बाद उनकी सफारी और टाटा सुमो को थाने में जब्त कर लिया गया. मारुती के साथ जाप उम्मीदवार और उनके समर्थकों को बाद में छोड़ दिया गया. जाप कैंडिडेट ने आरोप लगाया कि मजिस्ट्रेट और पुलिस वालों ने सत्ता के इशारे पर यह कार्रवाई की है.