ब्रेकिंग न्यूज़

पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल

नीतीश के नालंदा में नहीं है शराबबंदी ! शराव के नशे में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक, इलाज के दौरान मौत

नीतीश के नालंदा में नहीं है शराबबंदी ! शराव के नशे में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक, इलाज के दौरान मौत

NALNDA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब पीना या उससे जुड़ा किसी भी तरह का कोई कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। लेकिन, इसके बाबजूद इस कानून के हालात क्या है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से निकल कर सामने आया है। यहां शराबबंदी वाले राज्य में शराब पिने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।


दरअसल, राज्य में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाबजूद शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने में उत्पाद विभाग सफल नजर नहीं आ रहा है। इसी वजह से लोगों से पास बड़ी ही आसानी से लोगों के पास अवैध शराब की बोतलें मिल रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं। लेकिन, इन शराब के सेवन से मौत की सुचना भी निकल कर समाने आ रही है। 


इस बीच एक ताजा मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव से निकल कर सामने आई है। यहां शराब के नशे में एक व्यक्ति सड़क किनारे गिरा हुआ था। इसकी सूचना 112 नंबर आपातकाल को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद 112 की पुलिस तकिया पर गांव पहुंची और सड़क किनारे गिरा हुआ व्यक्ति को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। जहां  चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।


मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के सालूगंज मोहल्ला निवासी अरविंद चौधरी के 35 बर्षीय पुत्र रंजीत चौधरी है।मृतक के भाई ने बताया की रंजीत को शराब का लत था और प्रत्येक दिन तकियापर गांव  जाकर शराब पीता था। मंगलबार को भी सुबह 5 बजे निकाला था जिसके बाद घर नहीं  लौटा आज शुबह जानकारी मिला की शराब के नशे में तकिया पर मृत पड़ा हुआ था पुलिस द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया। 


उधर, डायल 112 के पुलिसकर्मी इद्रजीत कुमार ने बताया कि, हमलोगों को सूचना मिली की एक व्यक्ति तकिया पर स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास नशे की हालत में एक व्यक्ति गिरा हुआ है। जब हमलोग पहुंचे तो देखा कि शराब के नशे में धुत है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इसे मृत घोषित किया गया है।