नालंदा में आटा खरीदने को लेकर हो गई मारपीट, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को किया कंट्रोल

नालंदा में आटा खरीदने को लेकर हो गई मारपीट, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को किया कंट्रोल

NALNDA: लॉकडाउन को लेकर नालंदा में आटा की कमी हो गई. जैसे ही एक बड़े कारोबारी का आटा लेकर ट्रक पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में लोग लेने के लिए पहुंच गए. पहले लेने के चक्कर में कुछ लोगों में मारपीट हो गई. पुलिस को सूचना मिली तो पहुंची और बल प्रयोग कर स्थिति को कंट्रोल किया. यह मामला बिहारशरीफ के लहेरी मुहल्ला की है. 


पुलिस ने लगाया लाइन में

आटा खरीदने को लोग खरीदारी करने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे इस बात की जानकारी जब थानाध्यक्ष को लगी तो वे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. मगर लोग उनकी बातों को मारने के लिए तैयार नहीं हुए काफी मशक्कत के बाद उन्होंने लोगों को लाइन में लगाकर आटे की कीमत पर खरीदारी करवायी.

लाइन में लगे सैकड़ों

आटा खरीदने को लेकर सैकड़ों लोग झोला और बोरी लेकर दुकान के पास पहुंच गए. भीड़ बढ़ता तो पुलिस ने बस प्रयोग कर लाइन लगाया. तब जाकर एक-एक लोग आटा खरीदकर ले गए. बताया जा रहा है कि नालंदा जिले में लॉकडाउन के बाद से आटा की किल्लत हो गई है.