NALANDA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की जान सड़क हादसे में जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से सामने आया है। जहां दो ऑटो में जोरदार टक्कर हुई है। इस घटना में एक युवक बुरी तरह के घायल हो गया है। इसके कमर में लोहे का रॉड घुस गया। इससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के नूरासराय थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास दो ऑटो में टक्कर हुई है। जिससे ऑटो पर बैठे एक व्यक्ति के कमर मे लोहे का रॉड घुस गया जिससे वो जख़्मी हो गए। जख़्मी उठने जब ऑटो ड्राइवर गया तो भीड़ ने ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दिया। दोनो जख़्मी को डॉयल 112 की पुलिस द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। इस घटना में जख़्मी में नगरनौसा निवासी प्रेमचंद मांझी के पुत्र रंजीत मांझी और ऑटो ड्राइवर मनीष कुमार है।
वहीं, इस घटना को लेकर मनीष कुमार ने बताया की ऑटो से नूरासराय से नगरनौसा जा रहे थे। उसी दौरान नूरासराय ओवर ब्रिज के पास दूसरा ऑटो तेज रफ्तार में आया और हमारे ऑटो में टक्कर मारकर फरार हो गया। इस दौरान ऑटो पलट गई और एक सवारी के कमर में रॉड घुस गया। जिन्हें हम उठाने लगे उसी दौरान स्थानीय लोगो ने मारपीट कर जख़्मी कर दिया।
इधर, डॉयल 112 के पुलिस कर्मी ने बताया की सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुचे जहां एक व्यक्ति के कमर में लोहे का रॉड घुसा हुआ था और दूसरा मारपीट में जख़्मी था दोनो को सदर अस्पताल लाया गया है। सदर अस्पताल लाने के बाद चिकित्सक द्वारा तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया और रंजीत मांझी के कमर से लोहे का रॉड निकाला।