नालंदा में ट्रक और बाइक में भिड़ंत, दो युवक की गई जान, दो हुए घायल

नालंदा में ट्रक और बाइक में भिड़ंत, दो युवक की गई जान, दो हुए घायल

NALANDA : बिहार में रफ़्तार का कहर जारी है। राज्य में आए दिन किसी ने किसी जिले से रफ़्तार के कारण लोगों की मौत हो रही है। इसके बाबजूद अभी भी लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है। बिहार में सभी लोग ट्रैफिक के नियमों को दरकिनार कर तेज रफ़्तार के साथ वाहन चला रहे हैं, जिसके कारण सड़क हादसे की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। इसी कड़ी में अब बिहार के नालंदा जिले से एक खबर निकल कर सामने आ रही है।  यहां के सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई है, जबकि दो बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे है। 



दरअसल, बिहार के नालंदा जिले में  सड़क हादसा में दो युवक की मौत हो गई है।  जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना वेना थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के नेशनल हाईवे 30 की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, एक मोटरसाइकल पर चार युवक सवार होकर हरनौत की तरफ किसी काम में जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से धक्का मार दिया। यह ट्रक चंडी की तरफ से आ रहा था। जिसके बाद चारों मोटरसाइकल सवार युवक रोड पर गिर गए और ट्रक चालक उनके ऊपर ट्रक चढ़ाकर ड्राइवर फ़रार हो गया। 



इधर, इस घटना की सुचना मिलते ही हरनौत और वेना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है।  उनका कहना है कि, फिलहाल यह मालूम करने की कोशिश की जा रही है कि ट्रक कहां का था और किस तरफ जा रहा था। वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश की लहार है और उनके द्वारा सड़क जाम कर दिया गया। हलांकि, पुलिस द्वारा लोगों को समझाकर मामले को शांत करवाया गया।