नालंदा में प्रसाद खाने के बाद सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल टीम गांव पहुंची

नालंदा में प्रसाद खाने के बाद सैकड़ों लोगों की तबीयत बिगड़ी, मेडिकल टीम गांव पहुंची

NALANDA : इस वक्त की ताजा खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां माघी पूर्णिमा के मौके पर प्रसाद खाने के बाद लगभग 400 लोग बीमार हो गए हैं. घटना परवलपुर प्रखंड इलाके के पीलीछ गांव की है. शनिवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर गांव के ही देवी मंदिर में पूजा का आयोजन किया गया था. लोगों ने पूजा के बाद देवी मंदिर में प्रसाद भी लिया लेकिन अचानक से प्रसाद खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.


सैकड़ों की तादाद में लोग बीमार होने लगे. गांव वालों ने इसकी सूचना तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दी लेकिन शनिवार को कोई मेडिकल टीम गांव नहीं पहुंच पाई. आज रविवार की सुबह मेडिकल की टीम प्रभावित गांव में पहुंची है और लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. प्रसाद खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा इस मामले में हरकत में आया.


मेडिकल टीम में शामिल डॉक्टरों ने लोगों की तबीयत की जांच की है. डॉक्टरों का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से लोगों की तबीयत बिगड़ी थी लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्थापना की गई है, दो डॉक्टरों की यहां ड्यूटी भी है लेकिन इसके बावजूद सरकारी अस्पताल में डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आते. सिविल सर्जन डॉ राजेंद्र कुमार राजेश ने बताया है कि मेडिकल टीम ने सभी लोगों की जांच का काम शुरू कर दिया है और सभी लोग खतरे से बाहर हैं.