NALANDA : इस वक्त एक ताजा खबर नालंदा जिले से सामने आ रही है. जहां भीषण रोड एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई है. स्कॉर्पियो ने दो लोगों को सड़क पर कुचल दिया है, जिससे उनकी मौत हो गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला नालंदा जिले के चंडी थाना इलाके का है. जहां गौढ़ापर गांव के पास देर शाम स्कॉर्पियो से कु़चलकर साइकिल सवार टोला सेवक समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. मृतकों में बहादूरपुर निवासी टोला सेवक बालगोविंद मांझी और नारायण मांझी शामिल हैं.
घटना के बारे में बताया जाता है कि टोला सेवक साइकिल से गांव लौट रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. घटना के बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी. इस दौरान वाहन की चपेट में आकर बकरी चरा रहे ग्रामीण जख्मी हो गए. जख्मी नारायण मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
इधर, दो ग्रामीणों की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने आपदा के तहत मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ऑन द स्पॉट मुआवजा के चेक की मांग कर रहे हैं. हंगामा की सूचना पाकर थानाध्यक्ष ऋतुराज तीन और थानों की पुलिस के साथ मौके पर आ गए. पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी है.