बिहार में नहीं थम रहा हथियार लहराने का सिलसिला: मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को तो नालंदा में कट्टा के साथ युवक की तस्वीर और वीडियो वायरल

बिहार में नहीं थम रहा हथियार लहराने का सिलसिला: मुजफ्फरपुर में तमंचे पर डिस्को तो नालंदा में कट्टा के साथ युवक की तस्वीर और वीडियो वायरल

MUZAFFARPUR/NALANDA: बिहार में शादी समारोह और अन्य सामाजिक आयोजनों के दौरान हथियार लहराने का सिलसिल नहीं थम रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से सामने आया है। मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल हुआ है तो वहीं नालंदा में हथियार के साथ वीडियो सामने आया है।


सबसे पहले बात मुजफ्फरपुर की करते हैं, जहां बरुराज थाना क्षेत्र में एक बार फिर तमंचे पर डिस्को का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भोजपुरी गानों के साथ तमंचे पर डिस्को का वीडियो वायरल होने पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। वायरल वीडियो बरूराज थाना क्षेत्र के परसौनी नाथ पंचायत के मुखिया के छोटे भाई विक्रम खारिया का है, जो भोजपुरी गानों पर बार बालाओं के साथ हाथ में हथियार लेकर झूम रहा है। वीडियो में साफ तौप पर देखा जा सकता है कि एक दो नहीं कई युवाओं की टोली बार बाला के साथ ठुमके लगा रहे हैं। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और हथियार लहराने वाले युवक की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही है।


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सारे थाना क्षेत्र का बताया जारहा है। एक वीडियो बाप जी बाप के नाम से जीरो गोप लिखा हुआ वीडियो है, जिसमें एक युवक देसी कट्टा में गोली लोड कर रहा है तो वहीं तस्वीर में दूसरा युवक दोनों हाथ में देसी कट्टा लिए हुए है। इस मामले में सदर डीएसपी ने कहा कि वीडियो और फ़ोटो की जांच कराई जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मुजफ्फरपुर और नालांदा के दोनों ही वीडियो और फोटो की सत्यता की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है।