मर्डर के खिलाफ गुस्से में डॉक्टर, सिविल सर्जन कार्यालय में हुई मारपीट और हाथापाई

मर्डर के खिलाफ गुस्से में डॉक्टर, सिविल सर्जन कार्यालय में हुई मारपीट और हाथापाई

NALANDA : नालंदा में डॉ प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या के खिलाफ डॉक्टरों को गुस्सा फट पड़ा है। जिले भर में आज डॉक्टरों ने पूरी चिकित्सा व्यवस्था ठप कर प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉक्टरों की सिविल सर्जन कार्यालय में भिड़ंत हो गयी।


रहुई में हुए डॉक्टर हत्याकांड के खिलाफ मुआवजे की मांग को लेकर जिले के सरकारी और गैर सरकारी डॉक्टरों ने अपनी-अपनी की क्लीनिकों को बंद  रखते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । बिहारशरीफ सदर अस्पताल में बंद समर्थकों से सिविल सर्जन के आदेशपाल से हाथापाई और मारपीट भी हुई । आक्रोशित चिकित्सकों ने सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में भी ताला झड़ते हुए हंगामा किया ।


डॉक्टरों की मांग है कि डॉ प्रियरंजन प्रियदर्शी के हत्यारों को पुलिस 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार करें और सरकार उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए 5 करोड़ रुपए दे। इसके पूर्व बीती रात आईएमए के चिकित्सकों ने बैठक कर जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और निजी क्लीनिकों को बंद रखने का फैसला लिया था ।