NALANDA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लेकिन सरकार के नियमों को कोई और नहीं बल्कि उनकी ही पार्टी के विधायक ठेंगा दिखा रहे हैं. दरअसल सीएम के गृह जिले नालंदा से जेडीयू विधायक के कार्यक्रम की ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख कर आप हैरान हो जायेंगे.
मामला नालंदा जिले के अस्थावां इलाके का है. जहां अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से विजयी जदयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार की ओर से एक कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों को मास्क वितरित किया गया. विधायक जी ने तो ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण कर दिया लेकिन अपने ही कार्यकर्ताओं को मास्क पहने की सलाह देना भूल गए. एमएलए के काफिले में शामिल सैकड़ों लोग बिना मास्क के ही नजर आएं.
विधायक के कार्यक्रम में लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. दरअसल विधायक के कार्यक्रम में बिलकुल शक्ति प्रदर्शन जैसा नजारा दिखा. उनके काफिले में लगभग सैकड़ों बाइक पर कार्यकर्ता शामिल थे. जो लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए अमरावती मध्य विद्यालय पहुंचे. इनमें से आधे से अधिक कार्यकर्ता बिना मास्क के ही कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे.
इसके बाद विधायक ने विद्यालय परिसर में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लोग एक दूसरे के पास पास बैठकर विधायक के संबोधन को सुन रहे थे. इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार के नियमों को ताक पर रख विद्यालय परिसर में सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया.