PATNA : शराबबंदी के बाद भी बिहार में जहरीली शराब से लोगों की असमय मृत्यु हो रही है. जिसे लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने दुख जताया है.
आरके सिन्हा ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तो है और शराबबंदी सख्ती से लागू भी की जा रही है. लेकिन, इसी सख्ती के कारण जहां-तहां शराब माफिया नकली शराब बनाकर बेच रहे हैं और उसके सेवन से लगभग प्रतिदिन ही कुछ न कुछ लोग मर रहे हैं।.
अभी नवादा में नौ लोगों के मरने की खबर आयी है. मरने वाले सभी बहुत ही गरीब किसान और खेतिहर मजदूर लोग हैं, जो कि अपनी थकान मिटाने के लिए कभी गलती में ऐसा गलत काम कर लेते है.
लेकिन, मैं यह कहना चाहूंगा कि कृपया यह काम न करें. क्योंकि, आपका जीवन सबसे महत्वपूर्ण है. जान है तभी जहान है. अपने जीवन और स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. कभी भी शराब माफियाओं के गलत बहकावे में न आयें और जहरीली शराब को न छूयें.