हिलसा विधानसभा में 3 बूथों पर हो रहा पुनर्मतदान, EVM के पानी में गिरने से हुआ था रद्द

हिलसा विधानसभा में 3 बूथों पर हो रहा पुनर्मतदान, EVM के पानी में गिरने से हुआ था रद्द

NALANDA : हिलसा विधानसभा के तीन मतदान केंद्र पर आज फिर से वोट डाले जा रहे हैं. करायपरशुराय थाना इलाके में तीन बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों बूथों पर पुनर्मतदान हो रहा है.

दरअसल करायपरशुराय के हथला चौरासी पुल के समीप 3 नवंबर को ईवीएम व कर्मियों के साथ लौट रहा पिकअप वाहन पानी भरे गड्ढे में पलट गया था. जिसके बाद आज पुनर्मतदान किया जा रहा है.

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शुक्रवार को तीनों मतदान केन्द्रों के ईवीएम मशीनों की जांच सामान्य प्रेक्षक, हिलसा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में की गई, जिसमें पाया गया कि  तीनों मतदान केन्द्रों से संबंधित ईवीएम से मतगणना परिणाम प्राप्त करना संभव नहीं है. इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया.  शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा सात नवंबर को पुनर्मतदान कराने का पत्र जारी किया गया था. जिसके बाद आज इन तीनों बूथों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है.