सीएम नीतीश ने लिया ग्लास ब्रिज का जायजा, जल्द होगा उद्घाटन

सीएम नीतीश ने लिया ग्लास ब्रिज का जायजा, जल्द होगा उद्घाटन

NALANDA : नालन्दा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में निर्माणाधीन नेचर और जू सफारी का जायजा लेने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजगीर पहुंचे जहाँ उन्होंने नेचर सफारी में निर्मित ग्लास ब्रिज का मुआयना किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस ग्लास ब्रिज पर चढ़कर उसकी गुणवत्ता का निरीक्षण किया. 


नीतीश ने कहा कि यह ग्लास ब्रिज मार्च महीने तक पर्यटकों और आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस स्थल पर पुलिस बल के साथ-साथ ब्रिज को निर्माण करने वाले टेक्नीशियन की तैनाती की जाएगी. 


उन्होंने साफ कहा कि सुरक्षा से किसी भी तरह से खिलवाड़ नही किया जायेगा. हम पर्यटक स्थल को पूरी तरह से विकसित करने के कटिबद्ध है. इसके साथ ही सभी को गंगा जल उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है ताकि यहां की भू जलस्तर को संरक्षित किया जा सके.