NALANDA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस प्रसाशन की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जूट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सरमेरा थाना के मलावां स्कूल के समीप अनियंत्रित कार ने दो बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। इस घटना के बाद आस - पास के लोगों की भीड़ उमड़ गयी है। इसी दौरान ग्रामीणों के द्वारा घटना की सुचना पुलिस टीम को भी दे दी गयी है।
बताया जा रहा है कि, मृतक पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव का रहने वाला सूरज कुमार है। जबकि जख्मी युवक बिंद थाना के सदरपुर गांव का बीरू ढाड़ी है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए बिंद अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिंद व सरमेरा की सीमा पर एस एच 73 सड़क को जाम कर दिया। ये लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे।
उधर,इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि बिंद की ओर से सरमेरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने पहले पीछे से एक बाइक में टक्कर मारी। इसके बाद दूसरे बाईक में सीधी टक्कर मार दिय। जसिमें एक युवक की मौत हो गई , जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करवाया। फिलहाल, वाहन की पहचान की जा रही है।