AURANGABAD/NALANDA: बिहार में इन दिनों गर्मी अपना कहर बरपा रही है. अत्यधिक गर्मी और लू की चपेट में पूरा राज्य है. इसी बीच राज्य के औरंगाबाद में सोमवार की रात एक 15 साल की किशोरी समेत दो तथा नालंदा जिले में एक वृद्ध की लू लगने से मौत हो गई. सदर अस्पताल में एडमिट किशोरी को 107.8 डिग्री बुखार हो गया था. डॉक्टरों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
मृतक किशोरी की पहचान रूपा कुमारी रोहतास जिले के तिलौथू की मूल निवासी थी. पिता सनोज चौधरी ने बताया कि वे सपरिवार औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के श्रीकृष्ण नगर अहरी में रहते हैं. सोमवार शाम रूपा की तबीयत खराब हो गई थी. डा. सुभाष कुमार ने बताया कि किशोरी की मौत लू लगने के कारण हुई है. स्वजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए. उधर, कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में लू लगने से अजय राम (35) की मौत हो गई. स्वजन उन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए, जहां डॉक्कटर ने मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि हीट स्ट्रोक के कारण युवक की मौत हुई है. पुलिस ने अजय के शव का पोस्टमार्टम करा परिवार को सौंप दिया है.
दूसरी तरफ नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कान्धु पीपर के खंधा में मंगलवार की दोपहर को एक वृद्ध का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.पुलिस शव कब्जे में लेकर पहचान में जुटी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दोपहर में कहीं जाने के दौरान वृद्ध लू की चपेट में आ गए होंगे, गिरने से मौत हो गई होगी. पुलिस इंटरनेट मीडिया पर वृद्ध की फोटो प्रसारित कर पहचान में जटी है.
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि दोपहर में कहीं जाने के दौरान वृद्ध लू की चपेट में आ गए होंगे, गिरने से मौत हो गई होगी. पुलिस इंटरनेट मीडिया पर वृद्ध की फोटो प्रसारित कर पहचान में जुटी है.