Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Thu, 25 Jun 2020 01:34:30 PM IST
NALANDA : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार में कोरोना का कहर अब सिर चढ़ कर बोल रहा है। कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गयी है। बिहारशरीफ में कोरोना पीड़ित एक शख्स की मौत हुई है। बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा अब 56 पर पहुंच चुका है।
बिहारशरीफ में कोरोना से मौत की खबर सामने आ रही है। 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव शख्स का इलाज चल रहा था। आइसोलेशन सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है। जिले के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने मौत की पुष्टि की है। इससे पहले नालंदा जिले में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मौत का आंकड़ा चार पर पहुंच गया है।
बता दें कि बिहार में मरीजों की मौत का आंकड़ा अब 56 पर पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा दरभंगा और सारण जिले में 5 मरीजों की मौत हुई है. बेगूसराय और पटना में 4-4 लोगों ने दम तोड़ा है। खगड़िया और वैशाली में 3-3 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा भोजपुर, गया, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नवादा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और सीवान में 2-2 मरीजों की जान कोरोना से गई है। वहीं, अररिया, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, रोहतास और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 8273 तक पहुंच गयी है। पटना में 400 से अधिक मामले सामने आये हैं। इसके आलावा बेगूसराय, भागलपुर, मधुबनी, मुंगेर और सीवान में 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 6106 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं।