बिहार को मिले 1605 नए दारोगा, पहली बार पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं 615 महिला SI

बिहार को मिले 1605 नए दारोगा, पहली बार पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं 615 महिला SI

NALANDA : बिहार पुलिस अकादमी ने 615 महिला समेत कुल 1605 दारोगा दिए. पुलिस महकमा में ये पहला मौका है, जब इतनी बड़ी तादाद में एक साथ महिला दारोगा निकली हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने भव्य कार्यक्रम के दौरान इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. 


अकादमी के कैंपस में ट्रेंड सब इंस्पेक्टरों के पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मौके पर मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में आयोजित पास आउट कार्यक्रम में भाग लिया. सीएम की मौजूदगी में सभी नए दारोगा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. 


गौरतलब है कि 27 वर्षों बाद यहां पासिंग आउट परेड की सलामी मुख्‍यमंत्री ने ली है. बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पासिंग आउट परेड का निरीक्षण किया. इससे पहले 1994 में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना के गांधी मैदान में सब इंस्‍पेक्‍टर के पासिंग आउट परेड की सलामी ली थी. उस समय केवल 53 महिला अधिकारी थीं.