NALANDA: बड़ी खबर मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा से आ रही है, जहां एक चार साल का मासूम बच्चा बोरवेल में जा गिरा है। इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है। करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में बच्चा 40-50 फीट में जाकर फंस गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।
दरअसल, नालंदा थाना क्षेत्र के कुल गांव के रहने वाले डोमन मांझी का चार साल का बेटा शुभम कुमार खेलने के दौरान बोरवेल में जा गिरा है। बच्चे की मां खेत में काम करने के लिए गई थी, चार साल का शुभम भी उसके साथ मौजूद था। शुभम की मां खेत में काम कर रही थी, इसी दौरान खेलते खेलते वह खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में जा गिरा। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।
काफी कोशिशों के बावजूद जब शुभम को बोरवेल से नहीं निकाला जा सका तो पुलिस और स्थानीय प्रशासन को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और जिला प्रशासन की टीम बच्चे को बचाने की कवायद में जुट गई है। बोरवेल के अंदर पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है और बोरवेल के बगल में गड्ढा बनाया जा रहा है।
जिला आपदा शाखा प्रभारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं मेडिकल टीम भी ऑक्सीजन के साथ मौके पर मौजूद हैं। पटना से एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। बच्चे के परिजन और ग्रामीण सुभम की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। अनहोनी की आशंका से सहमें शुभम के माता-पिता और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।