NALANDA : गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में वामदलों के बिहार बंद का समर्थन कर रहे रालोसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहारशरीफ के राणाबिगहा मोड़ के समीप सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने बताया कि जहां एक और केंद्र की सरकार इस कानून को लाकर देश की अखंडता को तोड़ने का काम कर रहा है, वहीं राज्य सरकार द्वारा शिक्षा समेत कानून व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया गया है.
आए दिन बिहार में हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही है, जिस पर रोक लगाने में सरकार विफल है. वहीं दूसरी तरफ जिले में सड़क जाम और बिहार बंद को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी भी मुस्तैद दिखे. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि सड़कों पर टायर जलाकर आगजनी मामले में कार्रवाई की जाएगी.