बिहार: सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार: सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

NALANDA: खबर नालंदा से आ रही है, जहां खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लगने एक ही परिवार के तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। झुलसे लोगों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


दरअसल, मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव के एक घर में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर से अचानक आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और किसी तरह से आग पर काबू पाया। ती झुलसे लोगों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


झुलसे लोगों की पहचान सरबहदी गांव निवासी गोरे लाल, उसकी पत्नी पूनम देवी और बेटी नीतू कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गोरेलाल की पत्नी पूनम घर मे लकड़ी पर खाना बना रही थी और पास में रखे रसोई गैस सिलेंडर का नॉब खुला था, जिसके कारण अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई।