भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने जमकर चटकाई लाठियां, बीच में ही रद्द करना पड़ा प्रोग्राम

भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, पुलिस ने जमकर चटकाई लाठियां, बीच में ही रद्द करना पड़ा प्रोग्राम

NALANDA: नालंदा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित भोजपुरी सिंगह गुंजन सिंह के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू हो गई। अनियंत्रित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और पुलिस ने कार्यक्रम देखने आए लोगों के ऊपर जमकर लाठियां चटकाई। पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोगों के चोटिल होने की खबर है।


दरअसल, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्लामपुर के बीजेपी नेता महेंद्र यादव द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह को स्टेज शो के लिए बुलाया गया था। उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह समेत कई नेता पहुंचे थे। 


निर्धारित समय से कार्यक्रम की शुरुआत हो गई थी। शुरुआत में तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन देर रात करीब दो बजे कार्यक्रम देखने पहुंची लोगों की भारी भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज के बाद कार्यक्रम को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा।