NALANDA : जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में 2 व्यक्ति जख्मी हुए हैं. घटना रहुई और दीपनगर थाना इलाके में घटी है. बताया जा रहा है कि दीपनगर थाना इलाके के पावापुरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में युवक के पिता का इलाज चल रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि देवधा निवासी रामचंद्र सिंह अपने पुत्र चंदन कुमार के साथ बिहारशरीफ से काम कर अपने घर लौट देवधा गांव लौट रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. दोनों को इलाज के लिए पावापुरी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने पटना-रांची मुख्य मार्ग एनएच 20 को जाम कर दिया.
वहीं दूसरी घटना रहुई थाना इलाके में घटी. जहां सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एसएच 78 बिहटा-सरमेरा फोर लेन को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही रहुई और बेना थाना की पुलिस के अलावे बीडीओ विवेक कुमार मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने के प्रयास में जुट गए.