Bihar News: 19 फरवरी को पटना में कुर्मी एकता रैली का आयोजन, कार्यक्रम को लेकर हुई अहम बैठक Bihar Politics: जिसका कई राज्यों में आतंक, उसे गले लगायेंगे नरेंद्र मोदी के मंत्री, टिकट देने का भी वादा, कुख्यातों के सहारे NDA की सरकार? BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे छात्र संगठन, पटना में मशाल जुलूस और मुजफ्फरपुर में पुतला दहन चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ चूहा, नमकीन खाने के बाद बिगड़ गई बच्ची की तबीयत गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद फ्रिज में छिपायी लाश, शादी का दबाव बनाने पर मौत के घाट उतारा Mujhe Meri Biwi Se Bachao: ‘मुझे मेरी बीवी से बचाओ..’ दो-दो शादी कर के बुरे फंसे भोजपुरी स्टार कल्लू Bihar News: केंद्रीय मंत्री का पत्र लेकर पटना AIIMS का चक्कर लगाते रहे मरीज के परिजन, नहीं किया भर्ती; मुकेश सहनी ने बढ़ाए मदद के हाथ BPSC अभ्यर्थियों के बाद अब पप्पू यादव ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, 150 पेज का पिटीशन किया फाइल Bihar News : CM नीतीश के गृह जिले में वार्ड पार्षद के रिश्तेदार उड़ा रहे थे शराबबंदी का मखौल, रात रंगीन करने का था प्लान; 41 गिरफ्तार शराबबंदी वाले बिहार में एक ट्रक उत्तर प्रदेश का शराब बरामद, 20 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
11-Jan-2025 03:24 PM
By
Bihar News : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य के अंदर शराब पीना, पिलना, खरीदना, बेचना, रखना और बनाना सब गैर कानूनी है। लेकिन इसके बाद शराब को लोग छोड़ नहीं रहे। ऐसे में ताजा मामला नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का है जहां बर्थडे पार्टी में जमकर जाम छलकाने का इंतजाम कर दिया गया था। इतना ही नहीं पार्टी में नर्तकियों के ठुमके के साथ रात रंगीन करने का भी प्लान था। लेकिन, अब इस पुरे प्लान पर पुलिस का बड़ा एक्शन हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले के लहेरी थाना पुलिस ने पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप बर्थ डे पार्टी में डीजे के धुन पर शराब छलकाते 41 नशेड़ियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया। चर्चा है कि यह बर्थ डे पार्टी शहर के एक वार्ड पार्षद के रिश्तेदार का था। जहां पार्टी में रात रंगीन करने के लिए सुरा और शबाब दोनों की व्यवस्था की गई थी।
वहीं, देर रात तक होटल में बज रहे डीजे से आस पास के लोग परेशान होकर सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां का नजारा देख चौंक गई। पार्टी में जितने भी लोग बचे हुए थे सभी शराब के नशे में टल्ली थे। पुलिस ने जब आसपास तलाशी ली तो छह बोतलों में बची हुई आधी अधूरी शराब बरामद हुई। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 41 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया। ब्रेथएनालाइजर मशीन से जांच के बाद सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई। कुछ लोग माहौल का फायदा उठाकर भाग निकले।
इधर, इस पुरे मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साह ने बताया कि नए उत्पाद अधिनियम के तहत शराब बरामद की मामले में होटल को सील कर दिया गया है। 41 लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है। मौके से शराब बरामद होने और सेवन करने के कारण सभी को न्यायालय के हवाले किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी