ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Patna News: पटना के इस इलाके में सड़कों के चौड़ीकरण के लिए 29.15 करोड़ मंजूर, चुनाव से पहले नीतीश सरकार की सौगात Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश Bihar News: ठीक करा लें अपनी गाड़ी के सभी कागजात, बिहार में इस दिन से शुरू होने जा रहा सघन जांच अभियान; सरकार ने जारी किए निर्देश शिवहर की तीन पंचायतों पर कुदरत हुई मेहरबान, रातभर बारिश से किसानों के चेहरे खिले Bihar Flood News: बिहार के इस जिले में लाल निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर, बाढ़ के खतरे से सहमे इलाके के लोग

Bihar News : इस फ्लाईओवर के नीचे स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होंगे बड़े बदलाव, जानिए.. क्या होगा खास?

Bihar News (Nalanda) : स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत जल्द ही बिहारशरीफ के देवीसराय चौराहे की काया पलटने वाली है, इस चौराहे पर आए दिन लोग जाम और अव्यवस्था से परेशानी का सामना करते आ रहे हैं, जिससे उन्हें निजात दिलाने की प्रक्रिया अब शुरू होने जा रह

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 01 Mar 2025 07:03:10 PM IST

Bihar News

बदल जाएगी बिहारशरीफ की सूरत - फ़ोटो google

Bihar News : जल्द ही बिहारशरीफ नगर के देवीसराय चौराहे के ऊपर बने फ्लाईओवर के नीचे पड़ी खाली जगह को नई योजना के तहत ऐसा बनाया जायेगा कि वहां से गुजरने वाले लोग वाह-वाह कर उठेंगे, अब तक फ़्लाइओवर बन जाने के बावजूद भी लोगों को इस जगह पर भीषण जाम और अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा था, उनकी परेशानियां ख़त्म होने की जगह और बढ़ती ही जा रही थी, लेकिन अब आखिरकार इस जगह को आकर्षक और व्यवस्थित बनाने की योजना पटना में हुई स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ़ डाइरेक्टर्स में पेश की गई. 


इस फ्लाईओवर के नीचे पड़ी यह  खाली जगह लगभग 2 किलोमीटर तक फैली हुई है जहां अब पार्किंग की व्यवस्था तो की ही जाएगी पर साथ ही में यहां ग्रीन जॉन और वेंडिंग जोन भी बनाया जाएगा, बताते चलें कि यह जगह देवीसराय चौराहे से लेकर कारगिल चौक तक फैली हुई है, जिसका सौंदर्यीकरण कर जल्द ही इसे एक नया और आकर्षक रूप दिया जाएगा। सिर्फ यही नहीं बल्कि फ्लाईओवर के हर एक पिलर पर सुन्दर पेंटिंग बनाई जाएगी, ये पेंटिंग्स स्थानीय संस्कृति और धरोहरों से प्रेरित होंगें, जिसका लुत्फ़ आने जाने वाले राहगीर व स्थानीय लोग उठा पाएंगे।


बकौल सीईओ विनोद कुमार "स्मार्टसिटी परियोजना के तहत जल्द ही क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जाएगा ताकि इस बात का फैसला लिया जाये कि कौन सी जगह किस संरचना का निर्माण करना उचित होगा, उसी आधार पर आने वाले समय में कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा". स्थानीय लोगों को अब उम्मीद है कि आखिरकार उनका इंतजार ख़त्म होगा और उनके शहर की अव्यवस्था समाप्त हो जाएगी, ऐसे में उन्हें अनियंत्रित पार्किंग से तो राहत मिलेगी ही साथ ही उस क्षेत्र में मौजूद  अन्य जगहों की काया पलटने से उनका यह प्यारा शहर आधुनिक और व्यवस्थित बनेगा, लोग लम्बे समय से यहाँ मौजूद अस्थाई दुकानों एवं गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों से परेशान चल रहे थे ऐसे में यह नई योजना उनके लिए राहत की खबर लेकर आई है.


आशा है कि सरकार जल्द से जल्द इस योजना पर काम शुरू करेगी और तेजी दिखते हुए इसे सम्पन्न करवाएगी, इस तरह की परेशानियाँ केवल बिहारशरीफ में ही नहीं बल्कि राज्य के लगभग हर शहर में देखने को मिल जाती है, इनमें से कई शहर तो ऐसे भी हैं जिन्हें स्मार्टसिटी में तब्दील करने की घोषणा काफी अरसे पहले की जा चुकी है मगर अब तक सही तरीके से उन पर कार्य शुरू नहीं किया गया है, आशा है जल्द ही सरकार इसमें रफ्तार लाने का कार्य करेगी और लोगों को अपने सपनों का शहर नसीब होगा।