Patna Metro: 15 अगस्त की जगह अब इस दिन से होगी पटना मेट्रो की शरुआत, स्टेशनों की संख्या में भी बदलाव Bihar News: पटना के बिल्डर से मांगी गई डेढ़ करोड़ की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस Biha Land Survey:भूमि सर्वे से पहले सरकार का बड़ा कदम, रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम पर होगी जमाबंदी, मौखिक बंटवारे के बाद की सबसे बड़ी बड़ी समस्या का होगा समाधान, जानें... Bihar News: सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के 3 छात्रों की मौत, कई गंभीर रूप से घायल INDvsENG: इंग्लैंड के ओवल में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, यह दिग्गज है सचिन से भी आगे Bihar Weather: बिहार में आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 4-5 दिन मौसम का रहेगा यही मिजाज राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 30 Jul 2025 02:18:21 PM IST
राजगीर का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम - फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के नालंदा जिले में राजगीर का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिहार के खेल इतिहास में अब नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। 29 जुलाई को बिहार कैबिनेट ने राजगीर खेल अकादमी और इस स्टेडियम के लिए 1131 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। यह स्टेडियम 72,843 वर्ग मीटर में फैला होगा और 40,000 दर्शकों की क्षमता के साथ वानखेड़े (मुंबई, 33,000 क्षमता) और ईडन गार्डन (कोलकाता, 66,000 क्षमता) जैसे स्टेडियमों को कड़ी टक्कर देगा। भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि इसका निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। जिसके बाद यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
जानकारी के मुताबिक इस स्टेडियम में 13 पिच बनाई जा रही हैं। जिनमें 7 मोकामा की काली मिट्टी और 6 पुणे की लाल मिट्टी से तैयार होंगी। मोकामा की मिट्टी की चिकनाई गेंद को अच्छी उछाल देगी, जबकि पुणे की मिट्टी स्पिन के लिए उपयुक्त होगी। मैदान पर खास घास भी लगाई गई है और बारिश से खेल रुकने से बचाने के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम भी स्थापित किया गया है। इसमें सात एजेंसियाँ दिन-रात काम कर रही हैं ताकि आईसीसी और बीसीसीआई के मानकों को अच्छे से पूरा किया जा सके।
इसका मुख्य पवेलियन पांच मंजिला होगा जो कि 14,295 वर्ग मीटर में फैला होगा। इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, पत्रकारों और वीआईपी मेहमानों के लिए जिम, स्पा, फिजियोथेरेपी रूम, मेडिकल सेंटर और कपड़े धोने की सुविधाएँ तक होंगी। मीडिया के लिए थर्ड अंपायर रूम, कैमरा प्लेटफॉर्म और टीवी-रेडियो कमेंट्री रूम होंगे। कॉरपोरेट मेहमानों के लिए निजी बालकनी वाले लग्ज़री सुइट्स और छत से मैच देखने की भी सुविधा होगी। चार पवेलियन में 38,900 दर्शकों के लिए आरामदायक सीटें, फूड कोर्ट, लिफ्ट और शौचालय होंगे, जिनमें दो सामान्य दर्शकों और दो वीआईपी के लिए होंगे।
बताते चलें कि यह क्रिकेट स्टेडियम राजगीर खेल अकादमी का ही हिस्सा है, जिसे 90 एकड़ में 851 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें क्रिकेट के अलावा 24 अन्य खेलों (एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, स्विमिंग, कबड्डी) के लिए सुविधाएँ हैं। CM नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था और नवंबर 2024 में यहाँ एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी भी हुई थी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा है कि यह स्टेडियम रणजी ट्रॉफी, आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा, जिससे बिहार के खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर मौके मिलेंगे। इधर पटना का मोइन-उल-हक स्टेडियम भी 500 करोड़ रुपये की लागत से नवीकरण के बाद 40,000 दर्शक क्षमता के साथ देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है।