Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Patna Crime News: अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती शुरू, हत्या के मामले में है फरार Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Bihar Assembly Monsoon session: बिहार में अपराधियों की बहार है, यही सुशासन की सरकार है? ओवैसी के विधायक का सीएम नीतीश से सवाल Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौत Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar Assembly Monsoon session: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे कई किन्नर, स्पीकर और सरकार से कर दी बड़ी मांग Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का दूसरा दिन..विपक्षी विधायकों का भारी हंगामा, स्पीकर ने पूछा- इ काला- काला पहन कर क्यों आ गए हैं ? Bihar News: सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15 गिरफ्तार Bihar News: CM नीतीश के खास IAS अफसर एस.सिद्धार्थ ने दिया इस्तीफा ? इस खबर पर शिक्षा विभाग के ACS ने क्या कहा...
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Jan 2025 03:00:25 PM IST
दो अपराधी गिरफ्तार - फ़ोटो GOOGLE
nalanda crima news: 16 जनवरी गुरुवार की देर शाम नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 स्थित कासिमचक गांव के पास हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल के प्रिंसिपल और संचालक को गोली मारी थी। जिनकी पहचान केरल के कन्नूर निवासी डॉ. जोसेफ टीटी बिहार के रूप में हुई। जोसेफ बिहारशरीफ के खंदकपर में सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल हैं। गोली लगने के बाद से वो बिहारशरीफ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
नालंदा एसपी भारत सोनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसआईटी की टीम ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधियों की पहचान नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान और 25 वर्षीय आरफिन कुदरत उर्फ साजी के रूप में हुई है। इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो मोबाइल फोन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तब उन्होंने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है।
दोनों अपराधियों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाले छात्र मो. रेयान को दो साल पहले प्रिसिंपल डॉ. जोसेफ टीटी ने निष्कासित किया था। इसी का बदला लेने के लिए रेयान के मामा आरफीन कुदरत ने हथियार उपलब्ध कराया था। जिसके बाद पांच लोगों ने मिलकर प्रिसिंपल को गोली मारी थी।
घटना के बाद से बदला लेने वाला छात्र रेयान अभी भी फरार है जबकि उसका मामा आरफिन कुदरत उर्फ साजी को सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि बदले की आग में जल रहा नीट की तैयारी करने वाला छात्र रेयान दो साल से प्रिसिंपल की हत्या करने के फिराक में था।
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया था यह बात उसने अपने मामा को बताया था जिसके बाद मामा ने हथियार की व्यवस्था करवाई थी। रेयान के प्रिसिंपल ने स्कूल से इसलिए निकाला था क्योकिं उसका स्कूल की एक लड़की से अफेयर चल रहा था। उस लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए प्रिसिंपल ने पकड़ लिया था जिसके बाद लड़की और रेयान दोनों को स्कूल से निकाल दिया गया था।
जब लड़की के घरवाले स्कूल के प्रिसिंपल से मिलकर यह अपील किया कि उनकी बच्ची अब ऐसी गलती नहीं करेगी। जिसके बाद लड़की को वापस स्कूल में नामांकित किया गया। लेकिन रेयान दो साल से बदले की आग में जल रहा था और उसी ने मामा के साथ मिलकर प्रिसिंपल की हत्या की साजिश रच डाली। प्रिसिंपल की किस्मत अच्छी थी गोली लगने बावजूद वो बच गये।
प्रिसिंपल जोसेफ टीटी जमशेदपुर जाने के लिए निकले थे तभी दीपनगर के कासिमचक के पास रुककर वो चाय पीने लगे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज अभी भी जारी है। गिरफ्तार दो अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।