जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
16-Mar-2020 03:03 PM
By Pranay Raj
NALANDA : आशा करते हैं आपने पुलिस मैनुअल नाम के किसी नियम कानून या यूं समझिये कि शब्द के बारे में कभी ना कभी जरूर सुना होगा. कानून के रखवालों को उनकी ड्यूटी समझाई जाती है. इसके साथ ही कई नियम कानून और उनके कर्त्वयों के बारे में वर्दी की नौकरी की ABCD बताई जाती है. लेकिन बिहार के नालंदा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है. जहां दारोगा ने खुद पुलिस मैनुअल को सूली पर चढ़ा दी. एक दारोगा ने एक युवक को पैसे लेकर बेरहमी से रातभर पिटाई की. पिटाई का जख्म देखकर खुद डीएसपी के भी रोंगटे खड़े हो गए.
मामला नालंदा जिले के बिहारशरीफ इलाके का है. जहां चेरो थाना में पोस्टेड एक दारोगा पवन कुमार की क्रूरता का ऐसा वीडियो सामने आया है कि उनके सीनियर अफसरों के मुंह से उफ्फ निकल गई. दारोगा ने एक ग्रामीण को लॉक अप में बंदकर इतनी बेरहमी से पीटा की, उसके शरीर पर जख्म के ऐसे निशान पड़ गए जो कानून के मुंह पर काला धब्बा बन गया है. शख्स के जख्म को खुलेआम दिखाया भी नहीं जा सकता है. उसकी कितनी बेरहमी से पिटाई की गई है. उसके हाथ पांव पूरी तरह से फुल गए हैं.
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसे लोगों को दिखाया भी नहीं जा सकता. पीड़ित शख्स की पहचान संतोष कुमार गुप्ता के रूप में की गई है. संतोष ने थाने के अंदर निर्दयिता की आपबीती को बताते हुए कहा कि एक शख्स से पैसे लेकर दारोगा पवन कुमार ने उसकी पिटाई की है. उसने बताया कि पैसा देने वाला दबंग शख्स थाने में बैठा था और उसके सामने ही दारोगा अपनी वर्दी की गर्मी निकाल रहे थे. उन्होंने इस तरीके से पीटा है कि शरीर पर छाले पड़ गए हैं.
स्वर्गीय दिनेश की पत्नी और पीड़ित संतोष की परिजन आशा देवी की आंखें आंसुओं से डबडबाई हुई थीं. जब वह अपने आपबीती की दर्द को बयां कर रही थीं. आशा देवी ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही जैसे ही वह थाने में संतोष के पास पहुंची तो किस तरह दारोगा उनके ऊपर टूट पड़ने पर उतारू हो गया. किस तरह उस बेबस महिला को गंदी-गंदी गालियां देकर उसकी ओर बढ़ते लगा. आशा देवी ने बताया कि फौरन वह थाने से उल्टे पांव भागकर सड़क पर पहुंची और उसकी जान निर्दयी दारोगा से बची.
पीड़ित संतोष ने आगे बताया कि छज्जा की मामूली से विवाद पर दारोगा पवन कुमार उसे थाने उठाकर लाये थे. पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसे जब होश आता था तो थानाध्यक्ष उसे पानी पिला पिला कर पिटाई करते थे. बाद में सिर्फ के खाली पेपर पर साइन कराकर उसे छोड़ दिए. इस पूरे मामले पर नालंदा सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि पीड़ित ने उन्हें लिखित शिकायत की है. पिटाई में थानाध्यक्ष की संलिप्तता सामने आई है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप दी गई है. जल्द ही उन पर कार्रवाई होना तय है.