ब्रेकिंग न्यूज़

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें

नए अफसर बने हो इत्मीनान से रहो, नौकरी चली जाएगी: नीतीश के गांव में प्रशांत किशोर की SDM से तीखी बहस

CM नीतीश के गांव कल्याण बिगहा में प्रशांत किशोर और SDM के बीच तीखी बहस हो गई.जन सुराज पार्टी के अभियान शुरू करने पहुंचे PK को प्रशासन ने गांव में घुसने से रोका, जिस पर उन्होंने SDM से कहा.."नए अफसर बने हो, इत्मीनान से रहो, नौकरी चली जाएगी!"

bihar

18-May-2025 08:10 PM

By First Bihar

NALANDA: चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तीखी बहस हो गयी. जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रशांत किशोर को गांव में जाने से रोक दिया. इसी दौरान उनकी एसडीएम से जमकर बहस हुई. नाराज प्रशांत किशोर ने एसडीएम को कहा-नये अफसर बने हो, इत्मीनान से रहो. ऐसा न हो कि नौकरी चली जाये. 


प्रशांत किशोर का अभियान

दरअसल, प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. इसकी शुरूआत आज नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा से होनी थी. अपने अभियान की शुरुआत करने नीतीश कुमार के गांव जा रहे प्रशांत किशोर को जिला प्रशासन ने रोक दिया. पीके ने पहले ही ऐलान किया था कि वे 18 मई को  बिहार बदलाव हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कल्याण बिगहा से करेंगे. 


प्रशांत किशोर के कार्यक्रम को लेकर उनकी जन सुराज पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पटना और दूसरे जिलों से सवेरे से ही बस और चार पहिया गाड़ियों में सवार होकर नालंदा के कल्याण बिगहा गांव के आस-पास पहुंच चुके थे. लेकिन जिला प्रशासन ने कल्याण बिगहा गांव के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी थी. प्रशासन ने पीके के काफिले को भी गांव के बाहर ही रोक दिया. 


एसडीएम से बहस 

सीएम नीतीश के गांव में घुसने से रोके जाने पर प्रशांत किशोर की एसडीएम से तीखी बहस हुई. पीके ने एसडीएम को जमकर खरी-खोटी सुनाई. प्रशांत किशोर ने कहा- आप मुझे गांव में घुसने से रोकेंगे? क्या मुझे गांव में जाने के लिए आपके आर्डर की जरूरत है? एसडीएम ने कहा कि कानून-व्यवस्था खराब होने की आशंका के कारण उन्हें रोका जा रहा है. 


आप मुझे धमका रहे हैं- प्रशांत

पीके ने कहा कि जब मैं बिहार के दूसरे गांवों में गया था तो क्या वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं बिगड़ी थी? मैं चाहता हूं कि आप लिखकर दें, फिर मैं वापस आ चला जाऊंगा. क्या आप लोगों को इकट्ठा करके मुझे धमका रहे हैं? आप नेता बनना चाहते हैं?


नौकरी चली जायेगी

बहस के दौरान प्रशांत किशोर ने एसडीएम से कहा कि आपसे ज्यादा पढ़े-लिखे हमारे साथ हैं. हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं. भड़के प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नए अफसर बने हो इत्मीनान से रहो. मुझे गांव में घुसने से रोकने का कारण लिखकर दोगे तो नौकरी चली जाएगी


एसडीएम ने दिया जवाब

वहीं, एसडीएम ने भी प्रशांत किशोर के सवालों का जवाब दिया. एसडीएम ने कहा कि आपको गांव में घुसने से पहले अनुमति लेने की आवश्यकता है क्योंकि कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है. एसडीएम ने आगे कहा कि गांव के लोगों ने कानून व्यवस्था को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. तभी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. अगर मेरा इरादा आपको रोकने का होता तो मैं आपको बिहारशरीफ में ही रोक लेता.


उधर, प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज तीन बिंदुओं पर नीतीश कुमार के गांव से रियलिटी टेस्ट की शुरुआत करना चाहती है. बिहार सरकार के जमीन सर्वे में घूस लिया जा रहा है या नहीं, गरीब दलित परिवारों को आवास के लिए तीन डिसमिल जमीन दी गयी या नहीं और जातीय सर्वे के आधार पर चिन्हित गरीब परिवारों को दो लाख रुपए की सहायता दी गयी या नहीं. 


मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे कल्याण बिगहा आने के लिए लगभग दो किलोमीटर पैदल चलकर कई गांवों से गुजरे लेकिन किसी ने नहीं रोका.  कल्याण बिगहा गांव में जाने से यह कहकर रोक दिया गया कि परमिशन नहीं लिया गया है. इस इलाके में हर जगह लोगों ने कहा कि यहां भी दाखिल खारिज और सर्वे में घूस लिया जा रहा है. किसी को आवास की जमीन नहीं दी गई है और गरीब परिवारों को दो लाख का लाभ भी नहीं दिया गया है