ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

Bihar News: झारखंड की बारिश का बिहार में असर, पानी के दबाव से नालंदा में तटबंध टूटा; बाढ़ जैसे हालात

Bihar News: झारखंड में लगातार बारिश का असर बिहार के नालंदा में दिखा, जहां लोकाईन नदी का जलस्तर बढ़ने से बेलदारी विगहा में तटबंध टूट गया। कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है।

Bihar News

21-Jun-2025 01:26 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: झारखंड में पिछले तीन दिनों से जारी बारिश का असर अब बिहार के नालंदा में भी दिखने लगा है। जिले में बीते 24 घंटों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण सुबह एक बड़ी आपदा सामने आई जब लोकाईन नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से एकंगरसराय प्रखंड के मंडाछ पंचायत स्थित बेलदारी विगहा में तटबंध टूट गया।


इस घटना के चलते सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है और धुरीबीघा, छीतर बीघा मंडाछ और केशोपुर जैसे गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने सुबह-सवेरे बेलदारी विगहा पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों और संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल सड़क मरम्मत कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। 


उन्होंने स्पष्ट किया कि ईसी बैग, पर्याप्त श्रमिक और मशीनरी के जरिए अविलंब मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। बाढ़ के खतरे को भांपते हुए एनडीआरएफ की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है जो राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन के तहत राहत शिविर स्थापित किए जाएं, जिनमें पशु चारा, चिकित्सा सुविधा, पशु स्वास्थ्य शिविर, सूखा राशन, पॉलिथीन शीट और सामुदायिक रसोई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।


हिलसा, करायपरशुराय और एकंगरसराय प्रखंड में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि हर साल बाढ़ की त्रासदी झेलनी पड़ती है लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध की अस्थायी मरम्मत और राहत शिविरों में खाना बांटने से स्थायी समाधान नहीं होगा। इस दौरान हिलसा प्रखंड के धुरी बीघा गांव में निरीक्षण के समय प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार के पैर टूटने की खबर भी सामने आई है। प्रशासन फिलहाल अलर्ट मोड में है और हालात पर नजर बनाए हुए है।

नालंदा से राजेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट