ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

नालंदा में दिनदहाड़े लाखों की लूट, ज्वेलरी शॉप से 130 ग्राम सोना लूटकर भागे अपराधी

पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की चेन देखने की बात कही। जब वह चेन दिखाने लगे, तभी दूसरा अपराधी अचानक दुकान में घुस गया। दोनों ने मिलकर पिस्टल के बल पर दुकान में रखे सोने के आभूषण लूट लिए।

BIHAR

26-Feb-2025 07:26 PM

By First Bihar

NALANDA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं यही कारण है कि एक के बाद एक अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा का है जहां दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई है। ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर बदमाश 130 ग्राम सोना लूटकर भाग निकले। परवलपुर बाजार स्थित मां जगदंबे ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है।  


परवलपुर बाजार स्थित मां जगदंबे ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लाखों का गहना लूट लिया गया। दो अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार सुरेश प्रसाद वर्मा को पिस्तल का भय दिखाकर 130 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए।


पीड़ित दुकानदार सुरेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि एक बदमाश ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की चेन देखने की बात कही। जब वह चेन दिखाने लगे, तभी दूसरा अपराधी अचानक दुकान में घुस गया। दोनों ने मिलकर पिस्टल के बल पर दुकान में रखे सोने के आभूषण लूट लिए। अपराधी 100 ग्राम सोने की अंगूठी और 30 ग्राम सोने की चेन लेकर फरार हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही परवलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से एक संदिग्ध बाइक जब्त की है, जिससे अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हिलसा डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। 


जब्त मोटरसाइकिल के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी है। पुलिस अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है। इलाके में गश्ती बढ़ाई गयी है। वही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से इलाके के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।