जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
23-Aug-2025 03:05 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार पहली बार हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 8 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। टूर्नामेंट के लिए टीमों के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज मलेशिया की टीम पटना पहुंची, जहां से वे आगे राजगीर रवाना होंगे।
मलेशिया टीम टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 29 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में है, जिसमें उसके साथ कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं। जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कजाकिस्तान की टीमें हैं। गौरतलब है कि पिछली बार जकार्ता में खेले गए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम के कप्तान मरहान जलील ने कहा कि “राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां काफी अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला किया है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव और बेहतरीन हॉकी एक्सपोजर है।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया एक मजबूत और देखने लायक टीम है। हम इस साल कोरिया के खिलाफ खेल चुके हैं। वे बेहद फिट और तेज नजर आ रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सुपर-4 में जगह बनाना है। टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने बिहार पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम समय से पहले पहुंचे हैं, जिससे हमें कुछ वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका मिलेगा।
हमारी टीम युवा है और हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया, और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मलेशिया की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। हम दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और लक्ष्य है कि इस बार पदक जीतकर लौटें।