मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
23-Aug-2025 03:05 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार पहली बार हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 8 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। टूर्नामेंट के लिए टीमों के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज मलेशिया की टीम पटना पहुंची, जहां से वे आगे राजगीर रवाना होंगे।
मलेशिया टीम टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 29 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में है, जिसमें उसके साथ कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं। जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कजाकिस्तान की टीमें हैं। गौरतलब है कि पिछली बार जकार्ता में खेले गए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम के कप्तान मरहान जलील ने कहा कि “राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां काफी अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला किया है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव और बेहतरीन हॉकी एक्सपोजर है।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया एक मजबूत और देखने लायक टीम है। हम इस साल कोरिया के खिलाफ खेल चुके हैं। वे बेहद फिट और तेज नजर आ रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सुपर-4 में जगह बनाना है। टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने बिहार पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम समय से पहले पहुंचे हैं, जिससे हमें कुछ वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका मिलेगा।
हमारी टीम युवा है और हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया, और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मलेशिया की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। हम दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और लक्ष्य है कि इस बार पदक जीतकर लौटें।