ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
23-Aug-2025 03:05 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार पहली बार हीरो एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 8 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत भी शामिल है। टूर्नामेंट के लिए टीमों के पटना पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज मलेशिया की टीम पटना पहुंची, जहां से वे आगे राजगीर रवाना होंगे।
मलेशिया टीम टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला 29 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में है, जिसमें उसके साथ कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे शामिल हैं। जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कजाकिस्तान की टीमें हैं। गौरतलब है कि पिछली बार जकार्ता में खेले गए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
टीम के कप्तान मरहान जलील ने कहा कि “राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां काफी अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला किया है। उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव और बेहतरीन हॉकी एक्सपोजर है।
उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया एक मजबूत और देखने लायक टीम है। हम इस साल कोरिया के खिलाफ खेल चुके हैं। वे बेहद फिट और तेज नजर आ रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सुपर-4 में जगह बनाना है। टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने बिहार पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम समय से पहले पहुंचे हैं, जिससे हमें कुछ वॉर्म-अप मैच खेलने का भी मौका मिलेगा।
हमारी टीम युवा है और हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया, और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मलेशिया की टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। हम दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और लक्ष्य है कि इस बार पदक जीतकर लौटें।