बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
13-May-2025 05:05 PM
By First Bihar
BIHAR: नालंदा के राजगीर में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का कार्य तेज गति से हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप क्रिकेट स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। क्रिकेट पिच एवं आउटफिल्ड का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा जनरल स्टैंड ईस्ट, जनरल स्टैंड वेस्ट तथा रिवर्स पवेलियन का सिविल वर्क भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। क्रिकेट स्टेडियम में मेन पवेलियन के स्ट्रक्चर का कार्य पूरा कर लिया गया है और फिनिशिंग (ब्रिक वर्क, प्लास्टर, पुट्टी , वायरिंग आदि का काम) का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बताया कि राजगीर खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का कार्य किया जा रहा है। स्टेडियम में सभी मानकों को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं। बारिश के मौसम में मैदान से पानी निकासी हेतु ड्रेनेज प्रणाली विकसित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 6 पिचों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र से लाल मिट्टी मंगवाई गई है। पिच पर घास लगाने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। इसके अलावा 7 पिचों के निर्माण हेतु बिहार के मोकामा से भी काली मिट्टी लाई गई। अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुसार क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर लगातार समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण किया जा रहा है। एजेंसी को तेजी से कार्य पूरा करने का निदेश दिया गया है। सचिव ने एजेंसी सख्त निदेश देते हुए कहा कि क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में किसी भी तरह की देरी न हो।
क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण 72843 वर्गमीटर भूखण्ड पर किया जा रहा है। इस स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। यह स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें खिलाड़ियों के लिए विशेष पवेलियन, कोच और मैनेजर के लिए बैठने की विशिष्ट व्यवस्था, वीवीआईपी अतिथियों के लिए विशेष स्टैंड शामिल होगा। इसके निर्माण होने के उपरांत राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिल सकेंगी। बिहार में क्रिकेट के विकास के लिए यह स्टेडियम मील का पत्थर साबित होगा।