ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े

Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

Bihar News: पटना साइबर थाने ने कस्टमर केयर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, नालंदा के नीरज कुमार गिरफ्तार। लैपटॉप, 7 मोबाइल, डेबिट कार्ड बरामद। 4 साथी फरार, जांच जारी..

Bihar News

13-Oct-2025 08:11 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का जाल तेजी से फैल रहा है, हर महीने राज्य के सैकड़ों लोगों को ये अपराधी अपने जाल में फंसाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे। ऐसे में अब पटना साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। नालंदा जिले के हिलसा से नीरज कुमार नामक आरोपी को गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौली टोला से धर दबोचा गया है।


उसके कब्जे से एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, पांच बैंकों के डेबिट कार्ड, चार सिम कार्ड, चार पासबुक और एक चेकबुक बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि नीरज एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा था, जिसमें चार अन्य सदस्य भी शामिल हैं। ये साथी पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो चुके हैं और अब उनकी तलाश में छापेमारी जारी है। डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि गिरोह ने अब तक कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया है और जांच में और भी खुलासे होने वाले हैं।


गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। ये लोग बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर, गैस स्टोव रिपेयर सेंटर या नौकरी दिलाने वाली एजेंसी बनकर फर्जी वेबसाइटें बनाते थे। इन साइट्स पर मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए जाते, और जैसे ही कोई जरूरतमंद कॉल करता तो आरोपी कस्टमर केयर का रोल अदा करते। झूठे बहाने बनाकर पीड़ितों से OTP, बैंक डिटेल्स या गोपनीय जानकारी निकाल ली जाती। फिर, पैसे ट्रांसफर कराने के बाद पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता। नीरज ने कबूल किया कि ये गिरोह नौकरी के नाम पर भी युवाओं को लुभाता और उनके खातों से पैसे साफ कर देता। लैपटॉप और मोबाइल से मिले डेटा से कई बैंक ट्रांजेक्शन का ब्योरा सामने आया है जो पूरे नेटवर्क को उजागर कर सकता है।


साइबर थाने को गोपालपुर के बेईमान टोला में किराए के मकान से ठगी की टिप्स मिली थीं। तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने दबिश दी और नीरज को मौके से पकड़ लिया। उसके साथी भाग निकले, लेकिन उनके नाम और लोकेशन जल्द ही सामने आ जाएंगे। डीएसपी ने कहा कि ये गिरोह इंटरस्टेट लेवल पर काम कर रहा था, और हाल ही में शास्त्रीनगर के खाजपुरा होटल से 13 अन्य साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था जो नालंदा, गयाजी, अररिया और मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। बिहार में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस 24x7 हेल्पलाइन (1930) के जरिए शिकायतें ले रही है।


कुल मिलाकर, ये गिरफ्तारी साइबर जागरूकता का संदेश देती है। लोग फर्जी कॉल्स पर OTP या बैंक डिटेल्स शेयर न करें। अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क करें। बिहार पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रख रही है, ताकि आम आदमी सुरक्षित रहे। उम्मीद है कि बाकी आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।