ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: शायारना अंदाज में किस पर निशाना साध रहे उपेन्द्र कुशवाहा, कहा - आज बादलों ने फिर साजिश की...; आखिर क्यों कम नहीं हो रही नाराजगी? Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाकपा माले से लड़ेंगी चुनाव, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले नामांकन का किया एलान Bihar Election 2025: सुशांत सिंह राजपूत की बहन भाकपा माले से लड़ेंगी चुनाव, महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले नामांकन का किया एलान Bihar assembly elections : भाकपा माले और राजद में शह -मात का खेल; सीटों को लेकर तनातनी ; पाली और घोषी पर घमासान Lokah Chapter 1: ‘लोका चैप्टर 1 – चंद्रा’ OTT पर आने को तैयार, जानें रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने की तैयारी Bihar News: बिहार में बकरी की पीट-पीटकर हत्या, थाने पहुंचा मामला; जमकर हुआ बवाल Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 78 विधायक पर नहीं है कोई मुकदमा , पूर्वी बिहार में सबसे ज्यादा “जीरो एफआईआर” वाले नेता जी;पढ़िए पूरा डाटा Bihar Crime News: बिहार में सिर कटा शव मिलने से सनसनी, खेत की रखवाली करने के दौरान बदमाशों ने शख्स को मौत के घाट उतारा

Bihar News: बिहार में यहां ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

Bihar News: पटना साइबर थाने ने कस्टमर केयर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है, नालंदा के नीरज कुमार गिरफ्तार। लैपटॉप, 7 मोबाइल, डेबिट कार्ड बरामद। 4 साथी फरार, जांच जारी..

Bihar News

13-Oct-2025 08:11 AM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का जाल तेजी से फैल रहा है, हर महीने राज्य के सैकड़ों लोगों को ये अपराधी अपने जाल में फंसाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे। ऐसे में अब पटना साइबर थाने की पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। नालंदा जिले के हिलसा से नीरज कुमार नामक आरोपी को गोपालपुर थाना क्षेत्र के कनौली टोला से धर दबोचा गया है।


उसके कब्जे से एक लैपटॉप, सात मोबाइल फोन, पांच बैंकों के डेबिट कार्ड, चार सिम कार्ड, चार पासबुक और एक चेकबुक बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला कि नीरज एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा था, जिसमें चार अन्य सदस्य भी शामिल हैं। ये साथी पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो चुके हैं और अब उनकी तलाश में छापेमारी जारी है। डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि गिरोह ने अब तक कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगाया है और जांच में और भी खुलासे होने वाले हैं।


गिरोह का तरीका बेहद शातिर था। ये लोग बजाज फाइनेंस कस्टमर केयर, गैस स्टोव रिपेयर सेंटर या नौकरी दिलाने वाली एजेंसी बनकर फर्जी वेबसाइटें बनाते थे। इन साइट्स पर मोबाइल नंबर अपलोड कर दिए जाते, और जैसे ही कोई जरूरतमंद कॉल करता तो आरोपी कस्टमर केयर का रोल अदा करते। झूठे बहाने बनाकर पीड़ितों से OTP, बैंक डिटेल्स या गोपनीय जानकारी निकाल ली जाती। फिर, पैसे ट्रांसफर कराने के बाद पीड़ित का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता। नीरज ने कबूल किया कि ये गिरोह नौकरी के नाम पर भी युवाओं को लुभाता और उनके खातों से पैसे साफ कर देता। लैपटॉप और मोबाइल से मिले डेटा से कई बैंक ट्रांजेक्शन का ब्योरा सामने आया है जो पूरे नेटवर्क को उजागर कर सकता है।


साइबर थाने को गोपालपुर के बेईमान टोला में किराए के मकान से ठगी की टिप्स मिली थीं। तकनीकी लोकेशन ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने दबिश दी और नीरज को मौके से पकड़ लिया। उसके साथी भाग निकले, लेकिन उनके नाम और लोकेशन जल्द ही सामने आ जाएंगे। डीएसपी ने कहा कि ये गिरोह इंटरस्टेट लेवल पर काम कर रहा था, और हाल ही में शास्त्रीनगर के खाजपुरा होटल से 13 अन्य साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया था जो नालंदा, गयाजी, अररिया और मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे। बिहार में साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस 24x7 हेल्पलाइन (1930) के जरिए शिकायतें ले रही है।


कुल मिलाकर, ये गिरफ्तारी साइबर जागरूकता का संदेश देती है। लोग फर्जी कॉल्स पर OTP या बैंक डिटेल्स शेयर न करें। अगर आपका अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क करें। बिहार पुलिस लगातार ऐसे गिरोहों पर नजर रख रही है, ताकि आम आदमी सुरक्षित रहे। उम्मीद है कि बाकी आरोपी भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।