जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
06-May-2025 10:57 AM
By First Bihar
Sugar Theft: बिहारशरीफ में एक ऐसा लूटकांड हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया। 26 अप्रैल की रात, दीपनगर थाना क्षेत्र के मामू-भगीना मोड़ पर एक ट्रक लावारिस हालत में मिला। देखते ही देखते खबर फैली कि ट्रक में लदी 600 बोरी चीनी, जिसकी कीमत करीब 13 लाख रुपये थी, गायब हो चुकी थी। ट्रक का ड्राइवर भी कहीं नजर नहीं आया। बिहार पुलिस ने फौरन हरकत में आकर इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश किया और तीन लोगों को धर दबोचा है। यह कहानी किसी फिल्म से कम नहीं, क्योंकि इस लूट में ड्राइवर की भी मिलीभगत थी।
बात शुरू हुई जब बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले के व्यवसायी सत्येंद्र कुमार ने दीपनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने गोपालगंज से 600 बोरी चीनी मंगवाई थी, जिसे 24 अप्रैल को ट्रक नंबर BR 28P 9700 से बिहारशरीफ भेजा गया था। 25 अप्रैल को ड्राइवर ने फतुहा पहुंचने की बात कही, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। अगली सुबह ट्रक मामू-भगीना मोड़ पर खाली मिला। सत्येंद्र की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि यह लूट एक सोची-समझी साजिश थी।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 मई को पटना से तीन आरोपियों को पकड़ लिया। इनमें खाजेकला थाना क्षेत्र के दुल्ली घाट के सत्यप्रकाश राय, आलमगंज के जल्ला रोड के प्रदीप कुमार और गुलजारबाग के चैलीटांड के राकेश कुमार शामिल हैं। राकेश तो पटना के गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई निकला, जिसने इस चोरी की साजिश रची। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चीनी को फतुहा से अलग-अलग ठिकानों पर भेजा गया था। पुलिस ने इनके पास से 55 बोरी चीनी बरामद कर ली है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि बाकी चीनी और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस लूटकांड के बाद लोग हैरान हैं कि इतनी बड़ी चोरी को इतनी सफाई से कैसे अंजाम दिया गया। जबकि पुलिस की तेजी की भी तारीफ हो रही है, क्योंकि एक हफ्ते के भीतर ही उन्होंने इस मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया। देखना दिलचप्स होगा कि बाकी की चीनी बोरियां बरामद करने में प्रशासन को कितना समय और लगता है।