जमुई में 50 लाख की डकैती का खुलासा: 5 आरोपी गिरफ्तार, 45 लाख से अधिक कैश भी बरामद कटिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अपराध की योजना बना रहे 5 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार पटना में 20 जनवरी को सुधा की “दही खाओ ईनाम पाओ” प्रतियोगिता, इस मोबाइल नंबर पर करायें अपना रजिस्ट्रेशन पूर्णिया के वीभत्स गैंग रेप का मुख्य आरोपी जुनैद सांसद पप्पू यादव का करीबी? वायरल फोटो से चर्चाओं का बाजार गर्म खेलते-खेलते बुझ गईं दो नन्हीं जिंदगियां: पोखर में डूबने से सुपौल में दो बच्चियों की मौत प्रयागराज माघ मेले में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी का भव्य स्वागत, धर्म-श्रमदान और समाज सेवा पर दिये संदेश PATNA: बैंक डकैत अमन शुक्ला हत्याकांड का खुलासा, 3 शूटर गिरफ्तार Bihar Top News: नीतीश ने दी बुजुर्गों को बड़ी राहत, अंडरग्राउंड होंगे बिजली के तार, तेजप्रताप यादव को NDA में शामिल होने का न्योता थैलेसीमिया से पीड़ित 7 बच्चे CMC वेल्लोर रवाना, बिहार सरकार कराएगी नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट सांसद अरुण भारती के जाते ही दही-चूड़ा भोज में हंगामा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता आपस में भिड़े
12-Sep-2025 03:07 PM
By First Bihar
NALANDA: बिहार के नालंदा जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक अविवाहित लड़की ने नालंदा के बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया। प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। एक ओर परिजन यह सोच कर परेशान थी कि बिन बियाही बेटी मां बन गयी वही दूसरी तरफ लड़की के प्रेमी के खुशी का ठिकाना नहीं था। अस्पताल पहुंचकर वह सबके सामने कहने लगा कि इस बच्चे का बाप मैं हूं।
3 साल से चल रहा था अफेयर
बताया जाता है कि लड़का और लड़की के बीच पिछले 3 साल से अफेयर चल रहा था। इस प्रेम-प्रसंग की शुरुआत मोबाइल के दुकान पर हुई थी। दरअसल युवक दोनों पैरों से दिव्यांग है। वह मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। उसके दुकान पर लड़की मोबाइल बनवाने गई थी तभी पहली मुलाकात में दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। फिर दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और फिर बातचीत शुरू हो गयी। दोनों एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करने लगे।
दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे
मोबाइल पर बातचीत करते-करते दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ गयी. बिना परिवार को जानकारी दिये दोनों एक दूसरे से चोरी छिपे मिलने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गया और कुछ दिन बाद लड़की प्रेग्नेंट हो गयी। जब लड़की गर्भवती हुई तब इस बात की जानकारी लड़की वालों को हुई तब उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वो बेटी से पूछताछ करने लगे लेकिन लड़के के परिवार को इस बात की भनक तक नहीं लगी। लड़की के परिवारवालों ने काफी पूछताछ की लेकिन युवती ने लाज शर्म के चलते मुंह नहीं खोला। लेकिन फिर अचानक पेट में तेज दर्द उठा जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया। जब इस बात की जानकारी दिव्यांग प्रेमी को हुई तो दौड़ते-भागते बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंच गया और बच्चे को देखते हुए कहा कि यह मेरा बेटा है, मैं इसका बाप हूं। उसकी इन बातों को सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गये। फिर लड़की ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई।
अब शादी के लिए तैयार हुए दोनों परिवार
बच्चे के जन्म के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने की इच्छा जाहिर की। युवक की भाभी का कहना है कि देवर ने बताया है कि वह बाप बन गया है। वह जिससे प्यार करता है उसने एक बच्चे को जन्म दिया है। अब वह अपनी प्रेमिका के साथ शादी करना चाहता है। शादी के लिए हम दोनों तैयार हैं। युवक की बातें सुनने के बाद दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गये हैं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों प्रेमी-युगल की शादी करवाई जाएगी। इस मामले के सामने आने के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है। जहां लोग शादी का झांसा देकर लड़की के साथ गलत काम करते हैं और उसे उसके हाल पर छोड़ देते हैं, वही यह दिव्यांग युवक ऐसे लोगों के लिए एस सबक हैं जो इस तरह का काम करते हैं। दिव्यांग युवक ने लड़की के घरवालों और अपने परिवारवालों के सामने यह कबूल किया कि वो ही इस बिन बियाही मां के बच्चे का बाप है।