पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
19-Jan-2025 03:00 PM
nalanda crima news: 16 जनवरी गुरुवार की देर शाम नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 स्थित कासिमचक गांव के पास हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने स्कूल के प्रिंसिपल और संचालक को गोली मारी थी। जिनकी पहचान केरल के कन्नूर निवासी डॉ. जोसेफ टीटी बिहार के रूप में हुई। जोसेफ बिहारशरीफ के खंदकपर में सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल हैं। गोली लगने के बाद से वो बिहारशरीफ के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना की छानबीन में जुटी पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
नालंदा एसपी भारत सोनी ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसआईटी की टीम ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अपराधियों की पहचान नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र निवासी 19 वर्षीय सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान और 25 वर्षीय आरफिन कुदरत उर्फ साजी के रूप में हुई है। इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर कार, दो मोबाइल फोन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तब उन्होंने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है।
दोनों अपराधियों ने अपने अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को बताया। पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सेंट जोसेफ स्कूल में पढ़ने वाले छात्र मो. रेयान को दो साल पहले प्रिसिंपल डॉ. जोसेफ टीटी ने निष्कासित किया था। इसी का बदला लेने के लिए रेयान के मामा आरफीन कुदरत ने हथियार उपलब्ध कराया था। जिसके बाद पांच लोगों ने मिलकर प्रिसिंपल को गोली मारी थी।
घटना के बाद से बदला लेने वाला छात्र रेयान अभी भी फरार है जबकि उसका मामा आरफिन कुदरत उर्फ साजी को सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि बदले की आग में जल रहा नीट की तैयारी करने वाला छात्र रेयान दो साल से प्रिसिंपल की हत्या करने के फिराक में था।
सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे स्कूल से निकाल दिया था यह बात उसने अपने मामा को बताया था जिसके बाद मामा ने हथियार की व्यवस्था करवाई थी। रेयान के प्रिसिंपल ने स्कूल से इसलिए निकाला था क्योकिं उसका स्कूल की एक लड़की से अफेयर चल रहा था। उस लड़की के साथ अश्लील हरकत करते हुए प्रिसिंपल ने पकड़ लिया था जिसके बाद लड़की और रेयान दोनों को स्कूल से निकाल दिया गया था।
जब लड़की के घरवाले स्कूल के प्रिसिंपल से मिलकर यह अपील किया कि उनकी बच्ची अब ऐसी गलती नहीं करेगी। जिसके बाद लड़की को वापस स्कूल में नामांकित किया गया। लेकिन रेयान दो साल से बदले की आग में जल रहा था और उसी ने मामा के साथ मिलकर प्रिसिंपल की हत्या की साजिश रच डाली। प्रिसिंपल की किस्मत अच्छी थी गोली लगने बावजूद वो बच गये।
प्रिसिंपल जोसेफ टीटी जमशेदपुर जाने के लिए निकले थे तभी दीपनगर के कासिमचक के पास रुककर वो चाय पीने लगे तभी हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज अभी भी जारी है। गिरफ्तार दो अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।